कलेक्टर ने जनसुनवाई में आवेदकों से की चर्चा और दिए निराकरण के निर्देश

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर ।  कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जन-सुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई में 50 से अधिक आवेदन-पत्र प्राप्त हुए। आवेदन पत्रों को मौके पर निराकरण के साथ ही कुछ आवेदन पत्रों में समय-सीमा निर्धारित कर निराकरण के दिशा-निर्देश दिए गए। 

प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जन-सुनवाई में कलेक्टर के साथ सीईओ जिला पंचायत किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर  आशीष तिवारी, एडीएम  रिंकेश वैश्य व टी एन सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में आर्थिक सहायता, नामांतरण एवं जमीन संबंधी कई आवेदन पत्र प्राप्त हुए। सभी आवेदन आवेदकों से कलेक्टर ने चर्चा की और उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...