अजय अहिरवार AD News 24
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव को मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिए गए बी-17 का बुधवार को भोपाल में गृह प्रवेश के दौरान कई मंत्रीगण,विधायकगण व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद मौजूद रहे। वहीं अखिल भारतीय यादव महासभा टीकमगढ़ के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव भी गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए। यादव महासभा के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव ने राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव को गुलदस्ता देकर उनके गृह प्रवेश की शुभकामनाएं देते हुए टीकमगढ़ जिले की पानी की समस्याओं से अवगत कराया। वहीं राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि टीकमगढ़ क्षेत्र में कभी जल संबंधित कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी। वही इस दौरान टीकमगढ़ से ठेकेदार मान सिंह यादव, धर्मपुरा सरपंच कमलेश यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें