रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं साफ सफाई व्यवस्था को लेकर उपायुक्त स्वास्थ्य सत्यपाल सिंह चौहान ने विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कर गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना कराया तथा यातायात बाधित कर रहे आवार जानवर को पकडने के साथ ही ठेलों को जप्त करने की कार्यवाही की गई।
उपायुक्त स्वास्थ्य एवं नोडल अधिकारी मदाखलत चौहान द्वारा निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर शहर में विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की। जिसमें कस्तूरबा चैराहा, के आर जी कॉलेज, पद्मा स्कूल एवं के आर एच हॉस्पिटल के सामने खड़े ठेले पर दो डस्टविन न होने एवं गन्दगी पाए जाने पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। जिसमें जुर्माने में कुल 3600 रु वसूल किये गए एवं ठेलों पर डस्टविन रखवाए गए।
वहीं मदाखलत अमले द्वारा स्टेशन बजरिया, मानसिंह चैराहा, रूपसिंह स्टेडियम, आनंद नगर, सदर बाजार मुरार आदि क्षेत्रों से झंडी, बैनर, पोस्टर आदि हटाने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही सदर बाजार मुरार में लाऊड स्पीकर से उदघोषणा कराई जा कर पथ कर विक्रेताओ को हॉकर्स जॉन जाने की अपील की गई एवं दुकानदारों को समान दुकान की हद में रखे जाने का अनुरोध किया गया।
कार्यवाही के दौरान अचलेश्वर चौराहा, विवेकानंद चैराहा, मुरार से यातायात बाधित कर रहे फुटपाथियों को हटाया गया एवं पाताली हनुमान तिराहे से यातायात बाधित कर रहे 4 ठेले जप्त किए गए। वहीं शहर की मुख्य मार्गो पर घूम रहे 16 आवारा जनवरांे को पकड़ कर गौशाला भिजवाये गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें