मंच पर भाषण के दौरान बेहोश होकर गिरे गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी

गुजरात.। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को मंच पर भाषण देते वक्त बेहोश होकर गिर गए। वे निकाय चुनावों के लिए प्रचार करने वडोदरा के निजामपुरा पहुंचे थे यहां उनकी रैली होनी थी इससे पहले आयोजित सभा में मुख्यमंत्री चक्कर खाकर गिर पड़े इसके बाद रैली रद्द कर दी गई।

मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत ठीक है, ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से वे होश खो बैठे थे। इलाज के बाद वे अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए है। मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट पर सभा का वीडियो शेयर किया गया है इसके आखिरी हिस्से में रूपाणी को गिरते देखा जा सकता है।

विजय रूपाणी इन दिनों राज्य में निकाय चुनाव को लेकर काफी व्यस्त है। एक के बाद एक वे कई चुनावी सभाओं में शामिल हो रहे है। डॉक्टरों के अनुसार थकान और तनाव अचानक ब्लड प्रेशर कम होने की वजह बन सकता है। फोटो में रूपाण्ी के मंच पर गिरने और उन्हें संभालने वाले लोगों को देखा जा सकता है।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...