डॉ. निशांत जोशी ने प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर में डायरेक्टर का पदभार ग्रहण किया

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान ग्वालियर में संस्थान के निदेशक का पदभार युवा एवं ऊर्जावान डॉ. निशांत जोशी  को सौंपा गया है।  डॉ. निशांत जोशी  ने 16 फरवरी को प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर में बतौर डायरेक्टर  का पदभार ग्रहण किया है।                                                        ज्ञात हो, इससे पहले डॉ. निशांत जोशी प्रेस्टीज एज्यूकेशन फाउण्डेशन के बैनरतले संचालित ऑटोनॉमस एवं नेक ग्रेड ‘ए’ एक्रीडेटेड संस्था, डिपार्टमेंट ऑफ लॉ में वर्ष 2017 से डायरेक्टर इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे। डॉ. निशांत जोशी की अगुवाई में डिपार्टमेंट ऑफ लॉ, पीआईएमआर, इन्दौर ने मध्य प्रदेश में प्राईवेट लॉ एज्यूकेशन के क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित किया।  डॉ. निशांत जोशी कुशल नेतृत्व के परिणामस्वरूप आज संस्थान में एक हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं एवं अपने सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर हैं। डॉ. निशांत जोशी  इन्टरनेशनल बिजनेस विषय के विशेषज्ञ है साथ ही इन्होंने अपनी पीएच.डी. भी इन्टरनेशनल बिजनेस पर आधारित विषय पर वनस्थली विद्यापीठ विश्वविद्यालय राजस्थान से पूरी की है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डॉ. निशांत जोशी एक ख्यातिमान नाम है एवं इसी के चलते वे कॉर्पोरेट सेक्टर से भी बहुत निकटता से जुड़े हुए हैं। वर्तमान में डॉ. निशांत जोशी 100 करोड़ से भी अधिक वार्षिक टर्नओवर वाली कम्पनी एचएफ यूनिवर्सल प्रा.लि. एण्ड प्रो.एग्रीकॉम ट्रेड दुबाई के डायरेक्टर भी हैं। अकादमिक स्तर पर डॉ. निशांत जोशी विगत कई वर्षों से इन्टरनेशनल बिजनेस विषय पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न ख्यातिमान संस्थानों के लिए लेक्चर्स एवं वर्कशॉपस् देते रहे हैं साथ ही डॉ. निशांत जोशी के कई शोधपत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाने माने रिसर्च जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ. निशांत जोशी  के अनुसार शीघ्र-अतिशीघ्र आगामी वर्षों में उनका मुख्य लक्ष्य प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एक विशेष स्थान पर स्थापित करना है साथ ही नवीन शिक्षा नीति में बताई गई अनिवार्यताओं के साथ शिक्षा की गुणवत्ता एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु विभिन्न मानकों को अर्जित करना है साथ ही संस्थान के डायरेक्टर डॉ. निशांत जोशी जी एवं गवर्निंग बॉडी प्रेस्टीज एज्यूकेशन फाउण्डेशन ने डॉ. नविता नथानी एवं डॉ. तारिका सिंह सिकरवार को डेप्यूटी डायरेक्टर के पद पर नियुक्त करना निश्चित किया है। ज्ञात हो, डॉ. नथानी एवं डॉ. तारिका सिंह प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर को शिक्षा के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने एवं शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने तथा आगामी दो वर्षों में प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर की नेक एवं एन.बी.ए. रेटिंग्स को और भी उत्तम करने का लक्ष्य रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...