महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्सदेश की पसंदीदा प्रयुक्त कार कंपनी, उद्धघाटन कार्यक्रम मे अतिथियों ने कहा

  रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स का भव्य उद्धघाटन वैश्य एंड मुखर्जी पेट्रोल पंप न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे सिटी के सिरोल रोड स्तिथ परिसर में संपन्न हुआ, अनंत वैश्य ने बताया कि महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स में किसी भी ब्रांड की पुरानी गाड़ियों को खरीदा, बेचा या बदला जा सकेगी । 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साडा के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश जादोन और विशेष अतिथि भारत पेट्रोलियम के प्रादेशिक प्रबंधक श्री सौरभ जैन, महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स के श्री शुभम मुंशी एवं श्री मोहित राठौर ने कहा कि महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स देश की पसंदीदा प्रयुक्त कार कंपनी है। और यह भारत का एकमात्र संगठित मल्टी-ब्रांड प्लेयर है, जिसके भारत में 810 शहरों में 1700 आउटलेट हैं। उपयोग की गई कार खरीदना और बेचना अनिश्चितताओं, प्रश्नों और गलत धारणाओं के साथ आता है। एक ही छत के नीचे उपयोग की हुयी गाड़ियों को उचित मूल्य पर तुरंत खरीदा जा सकेगा एवं जिस प्रकार नयी गाड़ियों में कम्पनी वारंटी देती है उसी प्रकार महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स पुरानी गाड़ियों पर भी वारंटी देगा महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स कठोर और कठोर गुणवत्ता जांच प्रक्रियाएं यह सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन की गई हैं कि एक सेकंड-हैंड कार मा ग्राहक प्रथमश्रणा कसपना का पूरा कर सकाहर ग्राहक के लिए पारदर्शिता. विश्वास के साथ महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स की विशेषताएं जो अन्य कंपनियों से बेहतर बनाती है।मल्टी-ब्रांड कारों की व्यापक पसंद , परेशानी मुक्त प्रलेखन की सुविधा वारंटीफर्स्ट और सर्टिफिकेट का आश्वासन, तथा सभी फॉर्मलटी के साथ गाड़ियों को बेचा जाएगा जो ग्वालियर में यह एकमात्र ऐसी संस्था होगी जो सभी फॉर्मलटी के साथ पुरानी गाड़ियां बेचा या बदला जा सकेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...