आदि गौड़ ब्राह्मण समाज ग्वालियर की नवीन कार्यकारिणी का गठन

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। विगत दिवस जनक गंज में आदि गौड़ ब्राह्मण समाज की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया ! समाज के अध्यक्ष पंडित महेश मिश्रा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उक्त आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में आगामी एक वर्ष के लिए आदि गौड़ ब्राह्मण समाज ग्वालियर की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया!

समाज के वरिष्ठ परामर्शदाता पंडित अशोक शर्मा द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि वर्तमान कार्यकारिणी के गठन के बाद कोरोना महामारी के कारण लगे लोकडौन के कारण कार्यकारिणी को कोई भी सामाजिक कार्य करने का अवसर नहीं मिल सका था ! अतः वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल आगामी एक वर्ष के लिए बढ़ाया जाना उचित होगा ! उक्त प्रस्ताव को सर्वसम्मति से तालियों की गड़गड़ाहट के बीच स्वीकार कर लिया गया !

परिणामस्वरूप पंडित महेश मिश्रा जी के अध्यक्षीय नेतृत्त्व में वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया ! समाज के अध्यक्ष पंडित महेश मिश्रा महिला सभा कु अध्यक्ष श्रीमती नीलू शर्मा तथा युवा सभा के अध्यक्ष पंडित राज शर्मा द्वारा इस अवसर पर सभी का धन्यवाद देते हुए कहा गया कि सभी के सहयोग से समाज की एकता व अन्य लंबित महत्वपूर्ण कार्य इस वर्ष पूरे किए जावेंगे !

इस गरिमामयी अवसर पर पंडित बाबूलाल चैबे रमेश मिश्रा अशोकनन्द मिश्रा अशोक शर्मा मुरार सतीश शर्मा आनंद नारायण गौड़ दुर्गाप्रसाद शर्मा सुनील शर्मा ग्वालियर नवरत्न शर्मा सुशील चतुर्वेदी राजीव हरितवाल भगवानदास शर्मा शम्भूदयाल शर्मा राजकुमार बासोटिया पंकज शर्मा डॉक्टर रमेश शर्मा निर्झर प्रणय प्रकाश शर्मा अरविंद गौड़ संजय शर्मा नरेंद्र शर्मा शरद शर्मा सुनील शर्मा अनुराग शर्मा अवनीश गौड़ प्रदीप गौड़ धर्मेन्द्र चतुर्वेदी वीरेंद्र शर्मा महेश शर्मा रमेशचंद शर्मा जयशंकर गौड़ विकास मिश्रा अनिल शर्मा गायक किशन शर्मा श्रीमती नीलू शर्मा संध्या हरितवाल रुक्मणी शर्मा कमल मिश्रा मंजू शर्मा इंदु शर्मा डॉक्टर प्रीति शर्मा सुनीता शर्मा प्रिया शर्मा नंदिनी शर्मा नीलम शर्मा मुरार सरोज तिवारी रेणु शर्मा शीतल शर्मा सीमा शर्मा सुधा शर्मा राज शर्मा नितिन मिश्रा रवि आनंद गौड़ उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ही दिन में 5000 से अधिक चिड़ियाघर पहुंचे सैलानी

ग्वालियर 25 दिसम्बर।नगर निगम द्वारा संचालित चिड़ियाघर में 25 दिसंबर को सैलानियों का तांता लगा रहा। एक ही दिन में 5000 से अधिक सैलानी चिड़िया...