जन समाधान शिविर में किया समस्याओं का निराकरण

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट

सागर । आज नगर पालिका मकरोनिया के द्वारा नगर पालिका आपके द्वार जन समाधान शिविर का कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 14 एवं 12 में संयुक्त रुप से आयोजित हुआ जन समाधान शिविर में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया मकरोनिया नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी और वार्ड के वार्ड वासी सभी शामिल हुए वार्ड वासियों की विभिन्न समस्याओं को देखते हुए तत्कालिक संभव समाधान किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...