रेत माफिया ने पुलिस पर चलाई गोलियां, टीआई को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, नाले में कूदकर बचाई जान

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। शुक्रवार सुबह जलालपुर में चंबल से रेत ला रहे माफिया ने पेट्रोलिंग कर रहे टीआई पर हमला बोल दिया। माफिया ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी शुरू कर दी। इस दौरान टीआई (पुरानी छावनी) सुधीर सिंह उनके बीच में घिर गए। उन्होंने टीआई को पीटा और ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया। टीआई ने नाले में कूदकर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई।इसके बाद पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की। पुलिस कर्मियों ने तत्काल टीआई को बचाया और गोला का मंदिर बिड़ला अस्पताल पहुंचाया।  आसपास के थानों और लाइन से फोर्स को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने घेराबंदी की तो रेत चोर गाड़ियों को खेतों के रास्ते दौड़ाकर भागे। लेकिन पुलिस ने रेत से भरी 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ लिए हैं। माफिया के 6 गुर्गे, दो कट्‌टे व काफी मात्रा में कारतूस भी पकड़े गए हैं।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमित शाह जब तक माफ़ी नहीं मांगेगे आंदोलन जारी रहेगा – यादवेंद्र सिंह टीकमगढ़ विधायक

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा अम्बेडकर सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया नगर के अम्बेडकर चौराहे...