मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

बसंत पंचमी: कई जगह पूजी ज्ञान की देवी मां सरस्वती

 रविकांत दुबे AD News 24

 ग्वालियर । शहर में  सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि योग के बीच इस बसंत पंचमी मनाई जा रही है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने ज्ञान की देवी मां सरस्वतिी का पूजन किया। वहीं लोगों ने मंदिरों में वस्त्र का दान किया। इसके साथ कई जगह कार्यक्रम  भी आयोजित हुए। शहर के ज्योतिषाचार्यो। ने बताया कि बसंत पंचमी को अबूझ मुहूर्त के सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि, रवि योग गुप्त नवरात्र का संयोग भी बना है इसलिये बसंत पंचमी पूरे दिन- रात तक रहेगी। ज्योतिषाचार्य अनुसार माता सरस्वती की पीले पुष्पकी मिठाई अर्पित करनी चाहिए। उन्हें पीले चंदन का तिलक करना चाहिएअलावा मालपुए और खीर का भी वहीं मिथिला सरस्वती पूजा समिति भवन में बसंत पंचमी महोत्सव का किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...