प्रवेश प्रजापति ब्यूरो चीफ AD NEWS 24 ललितपुर
महरौनी । कोतवाली अंतर्गत ग्राम पठा विजयपुरा में शनिवार की रात एक किराने की दुकान में आग लगने से दुकानदार का लाखों का नुकसान हो गया। ग्राम पठा निवासी बालचंद्र अहिरवार ने बताया कि उसके घर में किराने की दुकान है शनिवार की रात वह दुकान बंद करके सोने चला गया था कि तभी रात्रि लगभग 10:30 बजे उसकी दुकान में आग की लपटें छूटने लगी देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप ले लिया और पूरी दुकान मैं आग की लपटें दिख रही थी, ग्रामीणों ने आग को बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए इस घटनाओं की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गई और मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया,लेकिन जब तक आग बुझती उससे पहले दुकान मैं रखें हुए सामान जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि दुकान में लगभग 4 लाख नगद ,फ्रिज, अनाज व दुकान का सामान रखा था।पीड़ित दुकानदार बालचंद द्वारा अपने गांव के ही एक व्यक्ति पर शक जताया, पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने ईर्ष्या भाव के चलते पेट्रोल छिड़ककर दुकान में आग लगा दी और यह घटना बता दी। पीड़ित का कहना है कि पिछले वर्ष भी इसी तरह से आरोपी ने उसकी दुकान में आग की घटना को अंजाम दिया था लेकिन उस समय अधिक नुकसान नहीं हो पाया था। इसके बाद पीड़ित महरौनी कोतवाली गया और अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें