जीएसटी और ई कॉमर्स को लेकर कैट ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा की

  रविकांत दुबे AD News 24

चुनावों को देखते हुए सभी राज्य होंगे आंदोलन के केंद्र में

जीएसटी और ई कॉमर्स को लेकर कैट के राष्ट्रीय आंदोलन के अगले चरण में 5 मार्च से 5 अप्रैल तक देश भर के व्यापारिक संगठन 

आंदोलन महीना मनाएँगे  जिसके अंतर्गत देश के 40 हजार से ज्यादा व्यापारी संगठन शामिल होंगे 

         आंदोलन के कार्यक्रम

1. जीएसटी एवं ई कॉमर्स के मुद्दे पर सभी राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री,वित्तमंत्री, प्रधान सचिव (वित्त), जीएसटी आयुक्त तथा मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सभी जिलों के कलेक्टरों को देंगे !  इसके साथ ही सभी राष्ट्रीय दलों और राज्यस्तरीय दलों के अध्यक्ष को भी अपना ज्ञापन देंगे ! ज्ञापन का प्रारूप 2 मार्च तक आपके पास पहुँच जाएगा 

2. 13 मार्च को देश के सभी जिलों में व्यापारी संगठन अपनी मांगों को लेकर धरना करेंगे

3. 20 मार्च को देश के सभी जिलों में व्यापारी रैलियां निकाली जाएंगी 

4. 26   मार्च को लोकसभा एवं राज्यसभा के सभी सांसदों के घर पर स्थानीय व्यापारी संगठन धरना देंगे और उनका घेराव करेंगे ! 

देश के सभी राज्यों में कैट राज्य स्तरीय सम्मेलन अवश्य आयोजित किए जाएँ 

इस तरह देश में पांच जोनल कांफ्रेंस भी की जाएँगी जिसमें प्रत्येक जाने के अंतर्गत आने वाले राज्यों के व्यापारी नेता इस कांफ्रेंस में भाग लेंगे !



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...