निगमायुक्त की जनसुनवाई में समस्याओं का किया निराकरण

   रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। जनसुनवाई में आमनागरिकों की समस्याओं का निराकरण गंभीरता से एवं शीघ्र करना संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें तथा पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतें लंबित नहीं रहनी चाहिए। उक्ताशय के निर्देश निगमायुक्त  शिवम वर्मा ने आज जनसुवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त  वर्मा ने जनसुवाई में आने वाले नागरिकों की जनसुनवाई करते हुए आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

       नगर निगम में आज जनसुनवाई के दौरान वार्ड 58 स्थित बसंत विहार के निवासियों द्वारा काॅलोनी में स्थित पार्क को अतिक्रमण मुक्त कराने का आग्रह किया जिसको लेकर संबंधित क्षेत्राधिकारी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं वार्ड 18 स्थित दीनदयाल नगर क्षेत्र के निवासियों द्वारा सडक निर्माण के लिए आग्रह किया गया। इसके साथ ही वार्ड 1 एबी रोड निवासी दिव्यांग  ओमप्रकाश शाक्य ने रोजगार हेतु किसी योजना से ऋण उपलब्ध कराने का आग्रह किया जिसको लेकर एनयूएलएम विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

         वहीं वार्ड 57 स्थित नाका चंद्रवदनी के निवासियों द्वारा बोरिंग चालू कराने को लेकर आग्रह किया जिसको लेकर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। वार्ड 37 स्थित संजय नगर के निवासियों द्वारा सीवर चेम्बर को ठीक कराने का आग्रह किया। जिसपर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। वहीं वार्ड 59 स्थित मधुवन काॅलोनी के निवासियों द्वारा रोड निर्माण एवं स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने का आग्रह किया जिसको लेकर संबंधित विभाग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

        इसके साथ ही नागरिकों द्वारा स्वच्छता, अवैध निर्माण, पेयजल समस्या, आवास योजना में आवास दिलाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर आवेदन दिए जिनके तत्काल निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जनसुनवाई में लगभग 72 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान अपर आयुक्त  मुकुल गुप्ता,  आर के श्रीवास्तव,  राजेश श्रीवास्तव, सिटी प्लानर  पवन सिंघल, नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त  प्रदीप श्रीवास्तव, डा अतिबल सिंह यादव,  प्रेम पचैरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...