कुलपति प्रो संगीता शुक्ला, जीवाजी विश्वविद्यालय, को लाइफ टाइम गोल्डन अचीवेमनेट अवार्ड के लिए चुना गया

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। प्रो संगीता शुक्ला, कुलपति, जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर को जीव विज्ञान के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्य के लिए लाइफ टाइम गोल्डन अचीवेमनेट अवार्ड के लिए चुना गया है, यह अवार्ड उन्हें भारत रत्न पब्लिशिंग हाउस नई दिल्ली के द्वारा दिया जा रहा है, प्रोफ संगीता शुक्ल के साथ डॉ हर्षवर्धन, हेल्थ मिनिस्टर ऑफ इंडिया, श्री मनीष सीसोदिआ , उप मुख्या मंत्री, ड। नरेश त्रेहान चेइफ कार्डिओवास्कुलर सर्जन, एक्स-सीबीआई डायरेक्टर श्री जोगिन्दर सिंह, डॉ डेका डीन AIIMS, श्रीमती सुमित्रा सिंह, स्पीकर ऑफ राजस्थान को संस्था द्वारा सम्मानित किया जा रहा है. प्रोफ संगीता शुक्ला जी ने इस अवार्ड के लिए भारत रत्न पब्लिशिंग हाउस नई दिल्ली, जीवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा मिले सहयोग और गुरुजनो को धन्यवाद दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...