एक बार फिर जेवर पुलिस को रेत माफिया को पकड़ने मे मिली बड़ी सफलता


अजय अहिरवार AD News 24 

जेवर- पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे जी के आदेश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम एल चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी जतारा योगेन्द्र सिंह भदौरिया के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध रेत  परिवहन व उत्खनन के अभियान के अन्तर्गत  दिनांक 31/1/21 को चौकी जेवर थाना चन्देरा द्वारा ग्राम उपरारा के पास अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए एक लाल रंग का महेन्द्रा ट्रैक्टर ट्राली जो रेत से भरी हुई  जिसका इंजन नम्बर Rjm2DBN1950 एवं चेचिस नंबर MBNAAACFLJRM04804 है जिसका   चालक कन्हैया पिता मलखान अहिरवार उम्र 24 साल निवासी रानीपुर थाना मऊरानीपुर उ0प्र0 का अवैध रूप से बालू ट्रैक्टर ट्राली में भरकर परिवहन करते मिला जिसे हमराह बल की मदद से पकडा गया जब चालक से रेत परिवहन के संबंध में रायल्टी मांगी तब चालक द्वारा रॉयल्टी न होना बताया रेत परिवहन अवैध करते पाया जाने से मौका पर समक्ष गवाह शिवा वाल्मीक  सत्यम श्रोती निवासी उपरारा के सामने जप्त किया तथा आरोपी  के विरुद्द अपराध क्र 010/21धारा 379 ता0हिं0 53क म0प्र0 खनिज अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव   चौकी प्रभारी जेवर रेवाराम सिंह आरक्षक तेजराम अहिरवार अभिनेष यादव लाखन आलोक सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...