रविकांत दुबे AD News 24
शहर के वार्ड 64 में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण
ग्वालियर । ग्वालियर शहर के वार्ड 64 के अंतर्गत हीरानगर पुरानी छावनी में घर-घर मोतीझील से पाइपलाइन के जरिए पानी पहुँचेगा। आगामी अप्रैल माह से पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हो जायेगा। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कही। श्री कुशवाह रविवार को हीरानगर (पुरानी छावनी) में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करने पहुँचे थे। उन्होंने कहा पुरानी छावनी को जल्द ही तहसील बनाया जायेगा। शासन स्तर पर इसके लिये गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा भी मौजूद थे।
हीरानगर में आयोजित हुए कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने लगभग 126 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें अटल द्वार से हीरानगर तक 31 लाख 27 हजार रूपए लागत की डाम्बरीकृत सड़क एवं हीरानगर की विभिन्न गलियों में 44 लाख 28 हजार रूपए लागत से बनाई गई नाली सहित सीसी रोड़ शामिल हैं। श्री कुशवाह ने इसके अलावा लगभग 10 लाख रूपए की लागत से बनने जा रही हीरानगर की एक अन्य सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया। साथ ही वार्ड 64 के टेहलरी में श्मशान घाट, पुरानी छावनी में 200 केव्हीए की डीपी और थर में मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार कार्यों का लोकार्पण भी उन्होंने किया।
राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय निवासियों को भरोसा दिलाया कि पुरानी छावनी क्षेत्र के हीरानगर सहित अन्य बस्तियों में समयबद्ध कार्यक्रम के जरिए सड़क, पानी, सीवर एवं आवास की समस्या का निदान किया जायेगा। साथ ही कहा कि कोरोना संकट के बाबजूद प्रदेश सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी है। सरकार ने विकास का पहिया थमने नहीं दिया है।
क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि श्री विनोद सिंह जादौन ने कहा कि पिछले पाँच साल के दौरान वार्ड 64 में 9 करोड़ रूपए की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 360 आवास बनवाए गए हैं। इस वार्ड में संबल योजना के तहत डेढ़ करोड़ एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 45 लाख रूपए की विवाह सहायता जरूरतमंदों को दिलाई गई है। वार्ड में 2100 लोगों के भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल, घरेलू कामकाज महिलाओं के 900 व हाथठेला योजना के 100 कार्ड बनवाए गए। साथ ही 175 असहाय लोगों को निराश्रित पेंशन सहित 95 दिव्यांग, 70 विधवा एवं 350 महिलाओं को कल्याणी योजना के तहत पेंशन मिल रही है। कार्यक्रम में सर्वश्री रमेश शर्मा, आर के गुप्ता, आकाश भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
जन समस्या समाधान शिविर भी लगा
इस अवसर पर हीरानगर में जन समस्या समाधान शिविर भी लगाया गया। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने शिविर में पाँच महिलाओं के घरेलू कामकाजी महिला कल्याण योजना के कार्ड बनवाकर सौंपे। साथ ही पात्र महिलाओं को पात्रता पर्ची भी दिलाई। जिसके आधार पर अगले माह से उन्हें एक रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से राशन मिलने लगेगा।शिविर में एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री प्रदीप सिंह तोमर सहित नगर निगम, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने आमजनों से आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें