बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर प्रदेश सरकार ने किया जि‍लों को अलर्ट, मास्क नहीं पहनने पर होगी सख्ती

भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ने की स्थिति को देखते हुए सरकार ने भोपाल, इंदौर सहित महाराष्ट्र की सीमा से सटे जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मास्क नहीं पहनने और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पहले की तरह प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे जिले, जिनमें आयोजित मेलों में महाराष्ट्र से श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं, वहां मेले किए जाएं या नहीं, यह फैसला जिला आपदा प्रबंधन समिति करेगी। इसके लिए समिति की बैठक बुधवार को अनिवार्य रूप से करने के निर्देश गृह विभाग ने कलेक्टरों को दिए हैं। विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजौरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर और आलीराजपुर कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...