ग्वालियर बंद को मिला अभूतपूर्व समर्थन, ग्वालियर मेला बंद रहेगा, डीडीमाॅल भी नहीं खुलेगा

मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री भी आया आन्दोलन के समर्थन में

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालिययर । जीएसटी के जटिल प्रावधानों के विरोध में 26 फरवरी के भारत व्यापार बंद में ग्वालियर बंद को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। ग्वालियर व्यापार मेला व्यवसाई संघ ने मेला भी बंद कर समर्थन दिया है। साथ ही डीडी मोल बंद रहेगा। उल्लेखनीय है कि अनेक बाजारों के व्यापारिक संगठनों, औद्योगिक संगठनों के समर्थन के बाद मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री ने भी आन्दोलन को अपना समर्थन दिया है और समर्थन का पत्र ईमेल के माध्यम से कैट अध्यक्ष रवि गुप्ता को भेजा गया है। 

कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज चैरसिया, कैट जिला संयोजक दीपक पमनानी, महामंत्री मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष जे.सी.गोयल, उपाध्यक्ष गोपाल जयसवाल, जनसंपर्क अधिकारी नीरज चैरसिया ने बताया कि सभी व्यवसाई एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारी प्रातः 9 बजे इन्दरगंज चैराहे पर एकत्रित होंगे तत्पश्चात अलग अलग काफिले बनाकर उपनगर मुरार, ग्वालियर, गोले का मंदिर, थाटीपुर, एवं विभिन्न बाजारों में अनुरोध करने जायेंगे। 

विभिन्न बाजारों के संयोजक एवं बाजार एसोसियेशन के अध्यक्ष, सचिव व पदाधिेकारियों ने अपने अपने बाजारों की जिम्मेदारी ली है और कई बाजारों तक जहां कैट के पदाधिकारी नहीं पहुंच पाये, वहां श्री कृष्ण बिहारी गोयल जाकर जगह जगह संपर्क कर, वेनर लगाकर लिफलेट बांट रहे हैं।

कैट के इस बंद को सफल बनाने में सभी व्यापारिक संगठनों ने सहयोग दिया है ताकि सरकार पर इन प्रावधानों के सालीकरण करने के लिये दबाब बनाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...