अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों के खिलाफ लंबित छोटे-मोटे आपराधिक प्रकरण वापस होंगे

ग्वालियर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में ग्वालियर जिले में भी अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के खिलाफ लंबित छोटे-मोटे आपराधिक प्रकरणों को वापस लेने की कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित 8 छोटे-मोटे आपराधिक प्रकरणों को वापस लेने की अनुशंसा की गई है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि अनुशंसा सहित यह प्रकरण राज्य स्तरीय समिति के समक्ष भेजने का निर्णय लिया गया है। इन प्रकरणों में चार प्रकरण भारतीय वन संहिता एवं इतने ही प्रकरण भारतीय दण्ड संहिता से संबंधित हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...