श्रीचलेश्वर महादेव मां शक्ति मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा: मित्रता हो तो श्रीकृष्ण-सुदामा जैसी -सुश्री गुजंन वशिष्ठ

आठ दिवसीय धार्मिक आयोजन का समापन एवं भंडारा 24 फरवरी को

रविकांत दुबे

ग्वालियर। श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिवस सुश्री गुंजन जी वशिष्ठ ने कहा कि मित्रता हो तो श्री कृष्ण जैसी हो, जो एक दीन ब्राह्मण सुदामा से भी मित्रता निभाते हैं। हम संसारियों की तरह नहीं कि थोडी सी भी पद प्रतिष्ठा पाकर ही अपने पुराने छोटे मित्र को हीन भावना से देखने लगते हैं। भगवान श्री कृष्ण, दीनबंधु है करुणा सिंधु हंै सुदामा जी की कथा सुनाते हुए दत्तात्रेय जी के 24 गुरुओं का वर्णन किया। श्रीकृष्ण-सुदामा के मित्र मिलन की कथा का मार्मिक चित्रण किया। करुणामयी भक्तिमय, संगीतमयी कथा का रसपान कर भक्तगण भावविभोर हो गए।

     श्री चलेश्वर महादेव मां शक्ति मंदिर, पत्रकार काॅलोनी विनय नगर पर आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिवस व्यासपीठ सुश्री प्रज्ञा भारती जी की परमशिष्या सुश्री गुंजन वशिष्ठ ने कथा का रसपान कराते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का संदेश दिया। साथ ही भक्तों को बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का सात दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है तो वहीं इसे कराने वाले भी पुण्य के भागी होते है। कथा का रसपान कराते हुए श्रद्धालुओं को कहा कि मनुष्य को सोच-समझकर बोलना चाहिए। बोलने व लिखने से पहले चिंतन करना चाहिए क्या लिखने जा रहे हैं उसे समझ लें और क्या बोलने जा रहे हैं उसके विषय में सोच लें, तभी जाकर कुछ भी बोले व लिखें ऐसे में कुछ सोच समझकर ही बोलें इसी में समझदारी है।

       कथा व्यास सुश्री गुंजन जी वशिष्ठ ने गुरु की महिमा बताते हुए कहा कि दीक्षा गुरु एक होता है पर शिक्षा किसी से भी ली जा सकती है, शिक्षा गुरु कोई भी हो सकता है यदि कोई छोटा बालक भी हमें शिक्षा देता है ज्ञान की बात कहता है तो वह भी हमारे लिए पूज्य इसलिए शिक्षा गुरु अनेक हो सकते हैं और कथा के अंत में शुकदेव जी की विदाई की कथा सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।

       आज की कथा समापन पर उपस्थित रमेश चंद्र झा, बृजेश शर्मा, राकेश परिहार, वीरेन्द्र राजपूत, श्याम सिंह, शैलेन्द्र यादव, विक्की शर्मा, रवि दंडोतिया, बबलेश शर्मा सहित सभी श्रद्वालुओं ने श्रीमद भागवत ग्रंथ की आरती उतारी और भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।

श्री कृष्ण-सुदामा की झांकी देखकर भक्त हुए भावविभोर

 श्री चलेश्वर महादेव मां शक्ति मंदिर पर आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिवस आज कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण एवं श्री सुदामा जी की भक्त वत्सल जीवंत झांकियों की प्रस्तुति दी जिससे सभी भक्तगण भाव विभोर हो गए।

श्री चलेश्वर महादेव मां शक्ति मंदिर के 19 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित 8 दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आठवें दिवस 24 फरवरी को भगवान शिव का अभिषेक, हवन एवं भजन संध्या के साथ ही भंडारे का आयोजन किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...