कैट के भारत बंद को जयेन्द्रगंज, राजीव प्लाजा, संजय कॉम्पलेक्स, पारसमणि मॉल ने भी दिया समर्थन

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। जीएसटी के कडे प्रावधानों के विरोध में कैट द्वारा 26 फरवरी को भारत व्यापार बंद के लिए जनसमर्थन मांगने हेतु कैट पदाधिकारी भूपेन्द्र जैन, दीपक पमनानी, रवि गुप्ता, मुकेश जैन, गोपाल जायसवाल, मनोज चौरसिया, दिलीप पंजवानी, साकेत आनंद ने मिलकर जयेन्द्रगंज के अध्यक्ष जयंत शर्मा, राजीव प्लाजा के सचिव मनोज चौरसिया, संजय कॉम्पलेक्स अध्यक्ष देवेन्द्र पवैया, पारसमणि मॉल के अजय चौपडा से मुलाकात की और भारत बंद के संबंध में समर्थन मांगा। उन्होंने सहर्ष सहमति व्यक्त करते हुए अपना समर्थन दिया और 26 फरवरी को जयेन्द्रगंज, राजीव प्लाजा, संजय कॉम्पलेक्स, पारसमणि मॉल को बंद रखने का भरोसा दिया।

उल्लेखनीय है कि कैट पदाधिकारी प्रतिदिन अलग-अलग व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों से बंद के लिए समर्थन मांग रहे हैं, जिसे भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...