सांसद आदर्श ग्राम सहोना में बताए गए कामों को तत्परता से किया जाए-शेजवलकर

सांसद ने की आदर्श ग्राम में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा 

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। सांसद आदर्श ग्राम सहोना के विकास के लिये निर्धारित किए गए कामों को तत्परता से करें। गाँव में स्वच्छता अभियान के लिये जन जागृति का कार्य भी किया जाए। क्षेत्रीय सांसद  विवेक नारायण शेजवलकर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आदर्श ग्राम सिहोना में किए जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए यह बात कही। 

सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने सीईओ जिला पंचायत  किशोर कान्याल से ग्रामीण विकास योजनाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। इस मौके पर जिला पंचायत प्रशासकीय समिति के उपाध्यक्ष  शांतिशरण गौतम, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुबे, परियोजना अधिकारी  अनुपम शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

सांसद  शेजवलकर ने कहा है कि आदर्श ग्राम सहोना डबरा में जो कार्य निर्धारित किए गए हैं उनको तत्परता से किया जाए। उन्होंने कहा कि वे विभागीय अधिकारियों के साथ आगामी 20 फरवरी को आदर्श गाँव का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान निर्माण विभाग से जुड़े सभी अधिकारी भी गाँव में उपस्थित रहें। सांसद  शेजवलकर ने यह भी कहा कि ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिये विकासखण्ड स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन करें। इन शिविरों में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ मैं स्वयं भी उपस्थित रहूँगा। 

सांसद  शेजवलकर ने ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति का विशेष ध्यान रखें और जो भी आवश्यक कार्य हैं वे समय रहते पूर्ण कर लिए जाएं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो भी अतिरिक्त लक्ष्य की मांग की गई है उसका प्रस्ताव भी उपलब्ध कराएं जिससे भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय से चर्चा कर वह प्रस्ताव मंजूर कराया जा सके।  

सीईओ जिला पंचायत  किशोर कान्याल ने सांसद  शेजवलकर को आश्वस्त किया कि सांसद आदर्श ग्राम सहोना में जो विकास के कार्य निर्धारित किए गए हैं उनको तत्परता से पूर्ण किया जायेगा। इसके साथ ही स्वच्छता, पेयजल, विद्युतीकरण के कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण किया जायेगा। आदर्श ग्राम में शासन की सभी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को समय पर मिले, यह भी सुनिश्चित किया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...