जमीन पर लेटे मरीज देख चिकित्सा मंत्री हुये नाराज, कहा मेरे ग्वालियर छोड़ने से पहले मरीज बेड पर होना चाहिए

गंदगी देख यूडीएस कंपनी का एक माह का भुगतान रोका

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ग्वालियर प्रवास के दौरान शनिवार को जयारोग्य अस्पताल का निरीक्षण किया, ज बवह कार्डियोंलॉजी विभाग में पहुंचे तो यहां पर मरीजों को जमीन पर लेटा देख कारण पूछा इस पर एचओडी ने बताया कि यहां पर अंचल ही नहीं दूसरे राज्यों से भी मरीज इलाके के लिए पहुंचते है। मरीजों की संख्या के मुकाबले बेड की संख्या कम है। इस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन एवं जेएएच अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ को निर्देश दिए कि कार्डियोंलॉजी में 20 बेड़ बढ़ाए जाएं। अधिकारियों ने जब साधारण निर्देश समझकर ओके कहा तो मंत्री ने कहा कि ओके से काम नहीं चलेगा मेरे ग्वालियर छोड़ने से पहले वार्ड में बेड़ बढ़ जाना चाहिए और सभी मरीज बेड पर होना चाहिए।

जानकारी के अनुसार मंत्री निरीक्षण के दौरान जब जेएएच की पत्थर वाली इमारत में पहुंचे तो यहां पर काफी जगह गंदगी पसरी हुई थी। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आप लोग क्या देखते हैं इतनी गंदगी फैली हुई है। मंत्री ने निर्देश दिए कि सफाई का काम संभालने वाली यूडीएस कंपनी का एक माह का भुगतान रोक दिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...