पांचवीं-आठवीं के प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर ली जाएगी

भोपाल । पांचवीं-आठवीं के प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर ली जाएगी। वहीं इस साल सरकारी स्कूलों के नियमित विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा नहीं ली जाएगी, बल्कि पहले की तरह वार्षिक मूल्यांकन होगा। वार्षिक मूल्यांकन फरवरी से मार्च तक लिया जाएगा। 31 मार्च को परिणाम जारी कर दिया जाएगा। प्राइवेट बच्चों की बोर्ड परीक्षा राज्य ओपन स्कूल लेगा। परीक्षा फार्म एमपी ऑनलाइन के माध्यम से जमा होने लगे हैं। परीक्षा जून में संभावित है।

पांचवीं की परीक्षा के लिए एक जनवरी 2021 को उम्र 11 वर्ष से अधिक व आठवीं के लिए एक जनवरी 2021 को उम्र 14 वर्ष या अधिक होना चाहिए। पांचवीं के लिए परीक्षा शुल्क 400 रुपये व आठवीं के लिए 600 रुपये रहेगा।

परीक्षा में शामिल होने के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आयु प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा पांच की उत्तीर्ण अंकसूची, पासपोर्ट साइज का नाम व दिनांक अंकित फोटो व आधार कार्ड एवं समग्र आइडी जरूरी होगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...