जीआरपी ने शातिर ठग को पकड़ा,फौजियों को करता था टारगेट


रविकांत दुबे AD News 24


ग्वालियर । जीआरपी ने एक ऐसे शातिर ठग को दिल्ली पुलिस की मदद से पकड़ा है जो सिर्फ फौजियों को टारगेट करता था। उनका विश्वास जीतकर  एटीएम गायब करके उनके खातों को खाली कर देता था। करीब 1 सप्ताह पहले ग्वालियर पुलिस की सूचना पर दिल्ली में पकड़े गए एक शातिर ठग को प्रोडक्शन वारंट पर ग्वालियर लाया गया है ।

प्रारंभिक पूछताछ में इस बदमाश ने कई वारदातों में सिर्फ अपना हाथ कबूला है । बल्कि पिछले साल सितंबर में एक फौजी के खाते से उड़ाए गए ढाई लाख रुपयों में से करीब दो लाख रुपए बरामद भी करा दिए हैं। इसके साथ ही 36 हजार रूपए कीमत के गहने बरामद कराए गए हैं। तेलंगाना की वारंगल पुलिस ग्वालियर पुलिस का ट्रांजिट रिमांड खत्म होने के बाद उसे कोर्ट के आदेश पर वारंगल ले जाने की तैयारी में है। 

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला सुनील कुमार दुबे खुद को फौजी बताता है और इसी आधार पर वह फौजी लोगों से दोस्ती गांठ लेता था। विश्वास जीतने के बाद वह फौजी को अपने साथ खाने-पीने और दूसरे कार्यों में मदद का बहाना लेकर उन्हें अपने साथ ले आता था पहले खुद एटीएम में जाता था और बाहर निकल कर बताता था कि उसका कार्ड ठीक से काम नहीं कर रहा है इसके बाद वह साथ में आए फौजी से कहता था कि वह अपना कार्ड लाकर देखें शायद एटीएम में कोई खराबी होगी इसी दौरान वह शातिराना अंदाज से फौजी का पिन नंबर देख लेता था और ट्रेन में उसके साथ यात्रा करने के दौरान उसका पर्स गायब कर देता था। ग्वालियर में पिछले साल 7 सितंबर को रायसेन के रहने वाले अभिषेक गौड़ नामक फौजी का इसी तरह से उसने एटीएम हासिल किया था वह अपनी पोस्टिंग नौशेरा जम्मू कश्मीर से वापस घर लौट रहा था तभी दिल्ली में निजामुद्दीन स्टेशन पर उसने अभिषेक गौर से दोस्ती बढ़ाई थी फौजी ने ग्वालियर स्टेशन पर उतर कर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। ग्वालियर पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क स्थापित कर सुनील दुबे को पकड़ा, जीआरपी के मुताबिक इस शातिर अपराधी ने करनाल बारंगल गुजरात नागपुर मुंबई दिल्ली सहित कई राज्यों में वारदातों को अंजाम दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...