राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई ने चलाई क्लीन कैंपस ग्रीन कैंपस की मुहिम

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा क्लीन कैंपस ग्रीन कैंपस की मुहिम चलाई गई और चेतकपुरी चैराहे पर जाकर सड़क सुरक्षा माह (18 जनवरी से 17 फरवरी) के तहत नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों को सड़क दुर्घटना से बचने के नियम समझाए।जैसे - हेलमेट लगाए, शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं, गाड़ी पर नियंत्रण रखें। जिसमें मुख्य रूप से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ ए के बरैया उपस्थित रहेइस कार्यक्रम में आकाश सूर्यवंशी, नीरज कौंडल,यहोशु क्राइस्ट,आकाश सिंह कुशवाह,लक्ष्मी रावत, शिवानी ठाकुर,रावेन्द्र पटेल,मयंक राज, आदित्य दुबे, अनुशरण चैहान, आशीष मसीह,उत्कर्ष माथुर,आकाश बघेल, धर्मेंद्र,विकास,आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...