ट्रेनों में यात्री सुविधायें बहाल करने के लिए विधायक सतीश सिकरबार ने रेल मंत्री के नाम का ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा

 रविकांत दुबे AD News 24


ग्वालियर। विधायक डॉ. सतीशसिंह सिकरवार ने आज ग्वालियर रेल्वे स्टेशन अधीक्षक जेएस. राठौर को रेल मंत्री पीयूष गोयल, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं डीआरएम. मण्डल झांसी के नाम ज्ञापन सौंपा। कोरोना काल में देश भर में ट्रेनों  का आवागमन बन्द रहा। अब ट्रेनों  का संचालन शुरू हो गया है। इसलिये आग्रह है कि ट्रेनों  में यात्रियों की सुविधाओं को बहाल करने के लिये ओर आपका ध्यान आकर्षित किया जाता है ट्रेनों  का संचालन शुरू होने के साथ ही ट्रेनों  में मिलने वाली सुविधायें यात्रियों को अभी प्राप्त नहीं हो रही हैं। जिनकी उपलब्धता यात्रियों के लिये आवश्यक है। इसके तहत ट्रेनों  में खान-पान की सुविधा के लिये पैन्ट्री कार की व्यवस्था अभी तक बहाल नहीं की गई है,जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे बहाल किया जाये। साथ ही यात्रियों को बैडि़ंग सुविधा भी प्रदान की जाये। ट्रेनों  में पर्दे आदि लगाये जायें। ट्रेनों  में वरिष्ठ नागरिक (सीनियर सिटीजन) रेलवेे कर्मचारी, पत्रकार, दिव्यांगो को टिकिट में दी जा रही रियायत जो कि अभी बन्द कर दी गई है, जिसके कारण इन वर्गो के व्यक्तियों को लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। उसे बहाल किया जाये। ट्रेनों   में जनरल कोच में गरीब वर्ग के आमजन यात्रा करते हैं।ट्रेनों  का परिचालन पुनः शुरू होने पर इन वर्गों के यात्रियों से रिजर्वेशन शुल्क लिया जा रहा है, जिसके कारण गरीब वर्ग के यात्रियों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। अतः इसे समाप्त किया जाये। रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर-4 से यात्रियों का आवागमन कोरोना काल से बन्द है, जिसके कारण दिव्यांग एवं सीनियर सिटीजन यात्रियों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

अतः प्लेट फार्म नम्बर-4 से यात्रियों का आवागमन शुरू किया जायें एवं प्लेट फार्म नम्बर-4 स्थित सामान्य टिकिट वितरण एवं आरक्षण काउन्टर जो बन्द है, उन्हें यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुये तत्काल प्रभाव से चालू करवाया जाये। रेलवे स्टेशनों पर खान-पान की सुविधा पूर्व की तरह बहाल की जाये। विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा कि उल्लेखित मागों पर जनहित को ध्यान में रखते हुये सकारात्मक निर्णय लेने कष्ट करें। यात्रियों की सुविधा को देखते हुये अगर अविलम्ब उक्त बिन्दुओं पर निर्णय नहीं लिया गया तो कॉग्रेस पार्टी को रेलवेे स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होना पडे़गा। कॉग्रेस नेता मोहन महेश्वरी ज्ञापन का वाचन किया। ज्ञापन देने वालों में ग्वालियर पूर्व से विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार, जिला कॉग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष महाराजसिंह पटेल, वीर सिंह तोमर, चतुर्भुज धन्नोलिया, महिला कॉग्रेस जिलाध्यक्ष रूचिराय ठाकुर, युवा कॉग्रेस जिलाध्यक्ष हेवरन सिंह कंशाना, अवधेश कौरव, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश गुर्जर, बल्लू तोमर, संतोश शर्मा, सत्यभान सिंह चौहान, श्रीमती रचना कुशवाह, श्रीमती रानू शर्मा, मनोरमा चौहान, वर्षा कुशवाह एवं राकेश शर्मा शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...