अब हमारी अनुपस्थिति में भी होंगे जनता के कार्य–विधायक राकेश गिरी

 अजय अहिरवार  AD News 24

टीकमगढ़। विधानसभा टीकमगढ़ में जनता के जटिल कार्यो की बहुतायत होने और समय कम होने के चलते विधायक राकेश गिरी ने अपनी पत्नी पूर्व नपाध्यक्ष लक्ष्मी गिरी को विधायक प्रतिनिधि अधिकृत कर दिया है। इस बाबत जानकारी देते हुए विधायक राकेश गिरी ने दूरभाष पर बताया कि मैं विधानसभा में मौजूद रहूं या विधानसभा से बाहर रहूं, इन दोनों ही स्थिति में टीकमगढ़ विधानसभा की जनता को अब अपने विधायक की कमी महसूस नही होगी। विधायक राकेश गिरी ने कहा कि जनता ने बहुत ही आशान्वित होकर हमें टीकमगढ़ का विधायक बनाया है। जनता की आशाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कार्य ज्यादा है लेकिन समय कम है। चूकि पार्टी स्तर के कार्यो एबं जनता की समस्याओं को मुख्यमंत्री सहित सरकार के वरिष्ठ नेताओं, अधिकारियों तक पहुंचाकर समस्याओं का समाधान कराने के लिए अक्सर विधानसभा से बाहर जाना पड़ता है। इस दौरान टीकमगढ़ विधानसभा की जनता को अपने जरूरी कार्यो के लिए अपने विधायक का इंतजार करना पड़ता है। जनता के इसी इंतजार को खत्म करने के लिए पूर्व नपाध्यक्ष लक्ष्मी राकेश गिरी को टीकमगढ़ विधानसभा का विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है। विधायक राकेश गिरी द्वारा जिला योजना एबं सांख्यिकी विभाग को पत्र क्रमांक 569 द्वारा लिखा गया है जिसमे जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को लिखा गया है कि जिला स्तर पर आयोजित होने बाले कार्यक्रमों, बैठकों सहित जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनने एबं समाधान कराने हेतु क्षेत्रीय भ्रमण, शासन की जनहित योजनाओं के क्रियान्वयन के अवसरों पर विधायक की अनुपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि के रूप में लक्ष्मी राकेश गिरी अधिकृत तौर पर मौजूद रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...