ललितपुर :जीआरपी ने लापता हुआ बालक परिजनों को सौंपा

प्रवेश प्रजापति ब्यूरो चीफ ललितपुर



ललितपुर। अपने परिजनों से बिछड़े चौदह वर्षीय बालक को जीआरपी पुलिस की मदद से परिजनों तक पहुंचाया गया है। ऐसे सराहनीय कार्य को लेकर जीआरपी पुलिस की प्रशंसा हो रही है।

दरअसल जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार सरोज अपने हमराही उप निरीक्षक हरिओम मिश्र, कां. राजकरन सिंह के साथ रेलवे स्टेशन पर चैकिंग कर रहे थे। संदिग्ध वस्तुओं की जांच करते हुए पॉइंटमैन दिनेश कुमार बिन्द निवासी रेलवे स्टेशन बसई ने दूरभाष पर सूचना दी कि एक गुमशुदा बालक मिला है। सूचना मिलने पर जीआरपी निरीक्षक अरविन्द कुमार सरोज अपने हमराहियों के साथ रेलवे स्टेशन बसई पहुंचे, जहां वह उक्त बालक से मिले। बालक से जानकारी करने पर उसने बताया कि उसका नाम गर्व नायक पुत्र सर्वेश नायक है और वह महानगर झांसी के थाना बबीना क्षेत्र के बीएचईएल आरामशीन के निकट महावीर नगर का रहने वाला है। जीआरपी पुलिस ने सी-प्लान एप का प्रयोग कर बालक के परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलने के कुछ समय बाद बालक के परिजन में बड़े पिता अखिलेश नायक पुत्र मोतीलाल नायक अपने रिश्तेदारों के साथ पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि बालक गर्व के लापता होने की सूचना थाना बबीना में धारा 363 में दर्ज है। मामले के विवेचनाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर बालक गर्व को उसके परिजनों को सौंप दिया। परिजन बालक को वापस अपने पास पाकर काफी खुश हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...