प्रवेश प्रजापति संभाग हेड सागर AD News 24
निवाडी। कलेक्टर आशीष भार्गव के निर्देशानुसार उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग के मार्गदर्शन में जिले में पशुओं के टीकाकरण की प्रगति के लिये अभियान चलाकर टीकाकरण कार्य कराया जा रहा है। इसके तहत ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन कर पशु पालकों की समस्याओं का निराकरण तथा बीमार पशुओं का समय पर इलाज किया जा रहा है।
इसी क्रम में डॉ. अजीत दीक्षित के मार्गदर्शन में आज पशु चिकित्सा सेवा विभाग द्वारा ग्राम रजपुरा में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन गया। शिविर में बीमार पशुओं का उपचार कर दवा वितरण किया गया। इसके साथ ही पशु पालकों को कृत्रिम गर्भाधान, डीवर्मिंग, गर्भावस्था निदान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें