हाई स्कूल और हायर सेकेण्ड्री परीक्षाएं पूर्व वर्षों अनुसार ही आयोजित होंगी

रविकांत दुबे AD News

 ग्वालियर।  स्कूलों में पूर्व वर्षों अनुसार ही परीक्षाएं आयोजित की जायेगी।  स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। कोविङ-19 संक्रमण के कारण लॉकडाउन होने से इस सत्र में शैक्षणिक व्यवस्था विपरीत रूप से प्रभावित हुई है। नियमित कक्षाओं में पूर्ण उपस्थिति न होने के कारण सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों पर विपरित प्रभाव पड़ सकता है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2021 की परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को ऑनलाइन, सॉफ्ट कॉपी में प्रेषण, ब्लू प्रिंट एवं मूल्यांकन पद्धति में इस वर्ष अचानक कोई परिवर्तन प्रस्तावित करना व्यवहारिक एवं छात्रहित में नहीं होगा।
उप सचिव श्री प्रमोद सिंह द्वारा मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल अधिनियम में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निर्देशित किया गया है कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2020-2021 के लिए पूर्व वर्षों अनुसार प्रश्न पत्र मुद्रण, ब्लू प्रिंट एवं मूल्यांकन पद्धति को यथावत रखते हुये परीक्षा आयोजित की जाए।

किसान ऑनलाb दर्ज कर सकेंगे फसलों की जानकारी 

आयुक्त भू-अभिलेख द्वारा फसल गिरदावरी के तीनों मौसम खरीफ, रबी और जायद की समय सीमा एवं फसल गिरदावरी कार्य गुणवत्तापूर्वक करने के लिए नवीन दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नवीन निर्देशों के तहत किसान अपनी भूमि पर उगाई गई फसलों की जानकारी स्वतः राजस्व विभाग के एमपी किसान एप, लोकसेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाईन, नागरिक सुविधा केन्द्र सीएससी के माध्यम से भी भू-अभिलेख में दर्ज करा सकते हैं।

किसान द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन राजस्व अमले द्वारा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि फसल गिरदावरी के आकड़े फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल ऋण, कृषि ऋण, न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना, आरबीसी 6-4 के प्रावधानों के अंतर्गत फसल हानि की स्थिति में राहत प्रदान करने आदि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

 


 


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर व्यापार मेला के सफल संचालन के संबंध में अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें : संभागीय आयुक्त मनोज खत्री

ग्वालियर 26 दिसम्बर । ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2024-25 के सफल एवं सुचारू संचालन के संबंध में मेला प्राधिकरण के अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ...