ग्वालियरः राम मंदिर के पास सड़क पर घास बेचने वालों को हटाया, जानवरों को पकड़ पहुंचाया गौ शाला

 रविकांत दुबे AD News


ग्वालियर ।  भीड भरे बाजार में सडक पर रखकर घास बेचने वालों के कारण होने वाले यातायात अवरुद्व को ठीक कराने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा अभियान चलाकर आज गुरुवार को राममंदिर पर कार्यवाही की गई तथा घास जप्त की गई और दो सांड पकडकर गौशाला भिजवाए गए।

         निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता एवं उपायुक्त सत्यपाल सिंह चैहान के निर्देशन में की गई कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त गुप्ता ने बताया कि भीड भरे बाजार में सडक पर रखकर घास बेचने के कारण आवारा पशु रोड पर खडे रहते हैं जिससे यातायात अवरुद्व होता है एवं दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं इसी उददेश्य से नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के सभी ऐसे स्थानों पर कार्यवाही की जा रही है जहां घास बेची जाती है। कार्यवाही के तहत आज राममंदिर पर कार्यवाही कर घास जप्त की गई तथा घास बेचने वालों को समझाइश दी गई कि जिसे घास बेचना है वह गौशाला के बाहर घास बेचे जिससे गौमाता को लोग सडक पर घास ना खिलाए और यातायात अवरुद्व ना हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...