रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आस्था प्रिंस बिहार कालोनी रासलाखेड़ी तहसील बैरसिया में बगैर विद्युत कनेक्शन बिजली बिल आने की खबर पर संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुँचे और पीड़ितों से बात की। तोमर ने मध्य क्षेत्र विद्युत चीफ इंजीनियर डी.पी. अहिरवार को निर्देशित किया कि प्रकरण की जाँच कर दोषी अधिकारी के विरूद्ध तत्काल कार्यावाही करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो।
तोमर ने ईटखेड़ी डिवीजन के अन्तर्गत लगाये गए नवीन ट्रांसफार्मरों की प्रक्रिया की जाँच करने और स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रिंस बिहार कॉलोनी के रहवासियों को जल्द स्थायी कनेक्शन भी दिये जायें।
गौरतलब है कि तोमर मंगलवार की सुबह भोपाल एक्सप्रेस से जैसे ही हबीबगंज स्टेशन पहुँचे और समाचार-पत्र देखा तो उसमें एक खबर छपी थी कि रासलाखेड़ी की एक कॉलोनी में बगैर विद्युत कनेक्शन के बिजली बिल आ रहा है। तोमर स्टेशन से बंगले न आकर सीधे रासलाखेड़ी रवाना हो गये। रासलाखेड़ी पहुँचकर पीडितों से मिले और मौके पर ही मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री सहित अन्य अधिकारियों को बुलाया और कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र के सभी अस्थायी विद्युत कनेक्शनों का भी भौतिक सत्यापन करें। उपभोक्ताओं को सही बिजली बिल दिये जायें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें