नगर निगम कमिश्नर की जनसुनवाई: लोगो की सुनी समस्यायें दिये त्वरित कार्यवाही के निर्देश

रविकांत दुबे AD NEWS 24

ग्वालियर ।  जनसुनवाई में आमनागरिकों की समस्याओं का निराकरण गंभीरता से एवं शीघ्र करना संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें तथा पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतें लंबित नहीं रहनी चाहिए। उक्ताशय के निर्देश निगमायुक्त  शिवम वर्मा ने आज जनसुवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। निगमायुक्त  वर्मा ने जनसुवाई में आने वाले नागरिकों की जनसुनवाई करते हुए आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

       नगर निगम में आज जनसुनवाई के दौरान वार्ड 60 स्थित सिंधिया नगर के निवासियों द्वारा मोहल्ले में गंदा पानी भरे होने की शिकायत की जिसको लेकर तत्काल समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। वहीं वार्ड 21 स्थित पंचशील नगर के निवासियों द्वारा काॅलोनी में पानी की समस्या को लेकर आवेदन दिया जिसको लेकर भी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। वहं न्यू रेशम मिल क्षेत्र के निवासियांे द्वारा क्षेत्र में स्थित झलकारी बाई पार्क का निर्माण कराने के लिए आवेदन निगमायुक्त को दिए। जिसको लेकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। 

        इसके साथ ही नागरिकों द्वारा स्वच्छता, अवैध निर्माण, पेयजल समस्या, आवास योजना में आवास दिलाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर आवेदन दिए जिनके तत्काल निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जनसुनवाई में लगभग 48 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान अपर आयुक्त  मुकुल गुप्ता, नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त  प्रदीप श्रीवास्तव, डा अतिबल यादव,  प्रेम पचैरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 दिसंबर 2024, सोमवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:12 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:28 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...