अभी तक अनेकों बार ज्योतिष संगोष्ठी और अधिवेशन होते देखें और सुने लेकिन भारत के जैन ज्योतिष आचार्यों का विद्वानों का अधिवेशन पहली बार सिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी में 27 फरवरी 2021 को होने जा रहा है।
इसमें भारत के सैकड़ा से अधिक जैन ज्योतिषाचार्य विद्वान गण भाग लेंगे यह जानकारी ग्वालियर के ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन महामंत्री अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद दिल्ली ने दी ।
जैन ने बताया कि यह अधिवेशन अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद दिल्ली द्वारा 27 फरवरी 2021 को सिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी में पूज्य 105 पूजा भूषण और पूज्य 105 भक्ति भूषण माताजी के पावन सानिध्य में होगा अधिवेशन में जैन ज्योतिष के अनुसार भाग्य कब और कैसे उदय होता है पर विद्वान अपने शोध पत्र वाचन करेंगे अधिवेशन की अध्यक्षता दिल्ली से आए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि जैन गुरुजी करेंगे इसमें दिल्ली, पुणे, देवबंद, बेंगलोर, मुंबई, रायपुर ,उज्जैन, इंदौर, जयपुर ,कोल्हापुर ,उदयपुर, नीमच, भोपाल, जबलपुर, से सैकड़ों ज्योतिष विद्वान उपस्थित होंगे ग्वालियर से डॉ हुकुमचंद जैन परिषद के महामंत्री, पंडित सुनील जैन भंडारी, विकास जैन ज्योतिर्विद आए हुए अतिथियों का सम्मान गोपाचल सिद्ध क्षेत्र और ग्वालियर किले की स्मृति चिन्ह भेंट करके करेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें