राज्यसभा सदस्य सिंधिया ने ग्वालियर मेला में न्यू मद्रास कैफे पर किया माधव ज्योति का शुभारंभ

विगत 18 वर्ष से अनिल पुनियानी कै. माधवराव सिंधिया के चित्र के समक्ष निरन्तर जला रहे हैं माधव ज्योति

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। राज्यसभा सदस्य  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विगत रात्रि ग्वालियर व्यापार मेला का भ्रमण कर मेला व्यापारियों के शोरूम व स्टाल पर पहुंचकर उनसे चर्चा की एवं उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना। श्रीमन्त सिंधिया ग्वालियर मेला में न्यू मद्रास कैफे पर पहुंचे एवं यहां सिंधिया परिवार के वफादार सेवक व भाजपा नेता अनिल पुनियानी एवं संजय दीक्षित द्वारा विगत 18 वर्षों से निरंतर मेला अवधि में कै. श्रीमन्त माधवराव सिंधिया के चित्र के समक्ष प्रज्ज्वलित की जा रही अखण्ड ज्योति को पूजा अर्चना कर श्रद्धापूर्वक प्रारंभ किया। इस अवसर पर श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने प्रेरणामयी उदबोधन में कहा कि ग्वालियर मेला हमारी गौरवशाली धरोहर है जिसमें व्यापार-उद्योग, व्यवसाय के साथ कला-संस्कृति के स्वर्णिम आयाम जुड़े हैं। श्रीमन्त सिंधिया ने मेला व्यापारियों की समस्याओं को मुखर स्वरूप देकर शासन-प्रशासन के जरिए उनका निराकरण कराने के लिए अनिल पुनियानी और संजय दीक्षित एवं उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि उनके पूज्य पिता कै. महाराज माधवराव सिंधिया ने ग्वालियर मेला को राज्यस्तरीय ट्रेड फेयर का दर्जा दिलाने एवं सेल्स टैक्स छूट प्रदान करने जैसे कदम उठाकर इस सवासौ साल पुराने आयोजन को देशव्यापी पहचान दिलाई। श्रीमन्त सिंधिया ने कहा कि कोविड संकट के कारण इस बार यद्यपि ग्वालियर मेला कुछ विलंब से लग रहा है लेकिन हम सभी का प्रयास है कि हर साल की तरह मेला की शान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों की बिक्री पर आरटीओ शुल्क में छूट का ग्वालियरवासी सहित सभी प्रदेशवासी अधिकाधिक लाभ उठाएं।

  ज्ञातव्य है कि सिंधिया परिवार के वफादार अनिल पुनियानी एवं संजय दीक्षित ने एमपी हाउसिंग बोर्ड पर दवाब बनाकर थाटीपुर पर निर्मित दर्पण एनक्लेव का नामकरण कै. माधवराव सिंधिया की स्मृति में 'माधव एनक्लेव' कराया था। मुरैना में भी हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी का नामकरण उन्होंने माधव स्मृति में कराया था। वे विगत 18 वर्ष से ग्वालियर मेला में न्यू मद्रास कैफे पर कै. श्रीमन्त माधवराव सिंधिया के चित्र के समक्ष अखण्ड ज्योति जला रहे हैं। विगत वर्ष माधव ज्योति का शुभारंभ जहां युवराज श्रीमन्त महाआर्यमन सिंधिया ने किया था वहीं इस बार यह पुण्य कार्य श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया के करकमलों से हुआ।

  इस अवसर पर मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, जिनमें महेश मुदगल,   महेन्द्र भदकारिया, उमेश उप्पल, ओमप्रकाश नामदेव,  कल्ली पंडित, रामबाबू कटारे, महेन्द्र सेंगर, चन्दनसिंह बैस, राजकुमार जैन, मनोज गोयल, सुरेश हिरयानी, अनुज गुर्जर, सतीश अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, ललित अग्रवाल, कमल राठौर आदि उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...