रविकांत दुबे AD News 24
केन्द्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में होगा गृह-प्रवेशम् कार्यक्रम
ग्वालियर । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में निर्मित एक लाख नवीन आवासों में हितग्राहियों को एक साथ गृह-प्रवेश करवाया जायेगा। मंगलवार 16 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गृह-प्रवेशम् कार्यक्रम में हितग्राहियों के नवीन आवासों का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे।
मिन्टों हॉल भोपाल में प्रात: 11 बजे गृह-प्रवेशम् कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री श्री शाह और मुख्यमंत्री श्री चौहान आवास हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसौदिया और पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें