शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

कोई सिंधिया गुट नहीं, मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं:ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर। मैं सिर्फ भाजपा का कार्यकर्ता और सांसद हूं। इसके अलावा भाजपा में कोई सिंधिया गुट नहीं है और न कोई गुटबाजी। ये बात राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही। अल्प प्रवास पर गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे श्री सिंधिया ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा- पार्टी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर ने कुछ नहीं कहा और न कोई गुटबाजी है। यहां बता दें, बीते दिनों इंदौर में मुरलीधर राव ने कहा था कि सिंधिया गुट के कारण हमारे पुराने नेता (विधायक) मंत्री नहीं बन पाए।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए श्री सिंधिया कहा- विचारों में मतभेद होते हैं, मैं उस परिवार से आया हूं जहां सोच-विचारधारा में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन एक स्तर होना चाहिए राजनीति का। मैंने पिछले 20 सालों में उस स्तर को मेंटेन करने की कोशिश की है, उसी संदर्भ में हमारी चर्चा सदन में हुई थी। जो दिग्विजय सिंह को कहना था उन्होंने कहा और जो मुझे कहना था वह मैंने कहा।

उमा भारती के शराबबंदी की मांग को लेकर टिप्पणी करने से श्री सिंधिया ने कहा कि ये मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती के बीच का है। श्री सिंधिया ने केंद्र सरकार द्वारा बजट में उज्जैन, चंदेरी और ग्वालियर-चंबल अंचल को राशि दिए जाने पर कहा कि मेरी कोशिश है कि जब भी मैं आऊं खाली हाथ ना आऊं। केंद्र ने 400 करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति देकर विकास के नए रास्ते खोले हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

20 अप्रैल 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:51 बजे   *सूर्यास्त :-* 18:48 बजे  श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत...