रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। फिजीकली चैलेन्जड क्रिकेट एसोशिएशन फाॅर इंडिया के संयोजन में 18 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक नागपुर में दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन आज बुधवार को जिला खेल परिसर कम्पू में किया गया।
यह जानकारी निशक्तजन खेल एवं कल्याण समिति के सहसचिव उमेश गुप्ता ने बताया कि फिजीकली चैलेन्जड क्रिकेट एसोशिएशन फाॅर इंडिया के संयोजन में 18 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक नागपुर महाराष्ट्र में दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश भर के 12 प्रमुख राज्यों की टीमें भाग लेगीं। प्रतियोगिता का आयोजन टी-20 फार्मेट के आधार पर किया जाएगा। प्रतियेागिता के लिए मध्य प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम का चयन आज किया गया।
चयन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न स्थानों के लगभग 35 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें से बेस्ट 15 दिव्यांग खिलाडियों की टीम चयनित की गई। टीम में ग्वालियर 5 एवं प्रदेश के विभिन्न शहरों के 10 खिलाडियों को शामिल किया गया है।
चयनित टीम इस प्रकार है:सचिन सिसोदिया राजगढ़, (कप्तान ), योगेंद्र सिंह भदौरिया ग्वालियर (विकेटकीपर), प्रतीक द्विवेदी ग्वालियर (उप कप्तान), रामनिवास गुर्जर ग्वालियर, राजेश गुर्जर मुरैना, अर्सलीन भाटिया इंदौर, शिवम राठौर शहडोल, गोपाल सिंह रीवा, गोविंद सिंह भदोरिया भिंड, धीरेंद्र सिंह भदौरिया भिंड, हिमांशु शर्मा ग्वालियर, सूरजभान शर्मा ग्वालियर, राकेश यादव राजगढ़, आकाश यादव छिंदवाड़ा, निखिल देवड़ा सीहोर के साथ ही कोच एवं मैनेजर संजय सिंह तोमर को बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें