सेवानिवृत होने वालों के अभिलेख आईएफएमआईएस में अपडेट करें : कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आगामी दो वर्षों में सेवानिवृत हो रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों के सेवानिवृत अभिलेख आईएफएमआईएस में अद्यतन करने के लिये निर्देश दिये हैं। 

कलेक्टर सिंह ने आज समसत आहरण एवं संवितरण अधिकारी जिला कोषालय अधिकारी ग्वालियर एवं उप कोषालय डबरा को लिखे पत्र में कहा है कि जो अधिकारी-कर्मचारी आगामी 2 वर्षो में सेवानिवृत हो रहे है, उनके आईएफएमआईएस के अंतर्गत ईएसएस प्रोफाइल अद्यतन किये जायें ताकि सेवानिृवत के समय उनके पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण हो सके। 

कलेक्टर सिंह ने कहा कि विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारियों -कर्मचारियों के सेवा अभिलेख का विवरण आईएफएमआईएस के अंतर्गत ईएसएस में अपडेट न करने के कारण पेंशन प्रकरण संभागीय पेंशन अधिकारी को अग्रेषित नहीं हो पाते हैं एवं पेंशनर को अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना करना पडता है। 

ज्ञातव्य है कि जिला कोषालय अधिकारी ग्वालियर अनिल सक्स्ैना ने अपने संदर्भित पत्रों द्वारा ईएसएस डेटा अद्यतन किये जाने हेतु लेख किया था। 

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्देशित किया है कि पदस्थ कर्मचारियों के ईएसएस फाइल में डेटा अपडेशन जैसे जन्म दिनांक , नियुक्ति दिनांक , विभिन्न स्वत्वों हेतु नॉमिनेशन एवं नॉमिनी का खाता क्रमांक , सही पद पर मैपिंग एवं विभिन्न वेतन निर्धारण का अनुमोदन आदि का कार्य तत्काल करावें ताकि सेवानिवृत्त के समय पेंशनर को अनावश्यक रूप से अपने स्वतें के लिये परेशान न होना पड़े एवं यह भी निर्देशित किया जाता है कि आगामी २ वर्षो में सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों -कर्मचारियों का डेटा सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करें। 

किसी विभाग के अधिकारी -कर्मचारी के आईएफएमआईएस के अंतर्गत ईएसएस में डेटा अपडेशन में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या होने पर जिला कोषालय अधिकारी ग्वालियर को तत्काल अवगत करायें। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...