बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

स्व,श्री राजकुमार श्रोतिय की पुण्यतिथि पर भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 अजय अहिरवार AD news 24

उपरारा- चार दिनों की प्रीत जगत में|

 सब नाते बिखरे जाते हैं ||

ग्राम उपरारा में स्वर्गीय पंडित श्री राजकुमार श्रोत्रिय  जी के सातवीं पुण्यतिथि पर दो दिवसीय भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आज के मुख्य अतिथि के रुप में पधारे संजीव सिंह ऋषि भाजपा जालौन प्रभारी ने स्वर्गीय श्री राजकुमार श्रोत्रिय  जी के  छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी  जिसके तत्पश्चात भजन सम्राट गायक पवन तिवारी जी ने श्रद्धांजलि गीत प्रस्तुत किया ।

चार दिनों की प्रीत जगत में 

सब नाते बिखरे जाते हैं । मंच का संचालन गौरी शंकर तिवारी ने किया। इसी के साथ भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। श्रोताओं ने खूब आनंद लिया।इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अंकुश श्रोत्रिय, सरपंच अवनीश कुमार, जनपद सीओ एम आर मीणा जी,भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा, ओमउपाध्याय, प्रमोद शर्मा ,पुष्पेन्द मुखरैया, आशीष श्रोत्रिय, निक्की श्रोत्रिय, सौरभ राय, प्रमोद खरे आदि भक्तजन मौजूद रहे।इस कार्यक्रम की शान्ती व्यवस्था मे जेवर पुलिस चौकी की टीम चौकी प्रभारी श्री रेवाराम गौड़,अभिनेष यादव,जयकान्त प्रजापति,आदी की सराहनीय भूमिका रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए

  ग्वालियर 20 अप्रैल  । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...