रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने ग्वालियर के साडा क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी एसएसबी और आईटीबी के निर्माण कार्यों की योजनाओं को शीघ्र आरंभ करने का अनुरोध किया है।
श्री सिंधिया ने पत्र में लिखा है कि ग्वालियर में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (SADA) द्वारा सशस्त्र सीमा बल (SSB) को 37 एकड़ ज़मीन दिनाक 24.10.2014 को आवंटित की गयी थी। SSB द्वारा 11.98 करोड़ की राशि SADA में जमा भी की गयी थी। परन्तु 6 वर्ष के उपरान्त भी उक्त भूमि पर कोई भी निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। इसी प्रकार म.प्र. शासन द्वारा SADA में आई.टी.बी.पी. को 100 एकड़ की भूमि उनके द्वारा प्रस्तावित रियायती दरों पर, 32.38 करोड़ की राशि जमा करने पर, आवंटन की स्वीकृति दी गयी है। उक्त राशि को ITBP के द्वारा SADA में जमा किया जाना है, लेकिन निर्माण हेतु गृह मंत्रालय, भारत शासन में ये दोनों प्रकरण लंबित हैं।
मेरा आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त दोनों योजनाओं के सम्बन्ध में शीघ्र कार्यवाही कराए ताकि ग्वालियर के साडा क्षेत्र के विकास में और गति आ पाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें