सैनिक स्कूलों में छठवीं व नवमीं में प्रवेश प्रक्रिया सात फरवरी से

 भोपाल ।  सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित की जाएगी। देश के 33 सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड होने लगे हैं। राजधानी के चार परीक्षा केंद्रों पर करीब तीन हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होगी। इसके लिए विद्यार्थियों को सुबह 8 बजे ही परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग करनी है। पहले यह परीक्षा 10 जनवरी को आयोजित होनी थी, लेकिन तारीख बढ़ा दी गई है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के कक्षा छठवीं और नवमीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा लिया जाता है। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 दिसंबर तक कर दी गई है। सभी सैनिक स्‍कूल में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित किया जाता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई) के आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की तारीख और प्रवेश पत्र भी अपलोड कर दिए गए हैं। साथ ही परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षण किया जाता है। इस परीक्षा में प्रदेश से करीब 20 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।

इस परीक्षा के लिए छठवीं कक्षा में दाखिले के लिए विद्यार्थियों की उम्र 10 वर्ष से 12 वर्ष के बीच हो। आयु की गणना 31 मार्च 2021 से की जाएगी। वहीं नवमीं कक्षा में दाखिले के लिए विद्यार्थी की उम्र 13 वर्ष से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च 2021 से की जाएगी। प्रवेश के समय विद्यार्थी द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं कक्षा पास कर ली गई हो। परीक्षा का आयोजन पेन पेपर मोड (ओएमआर शीट बेस्ड) से होगा, जिसमें मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न पूछ जाएंगे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...