किसान आंदोलन का समाधान जल्द ही - कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन का समाधान जल्द ही निकल आएगा। आंदोलन का दायरा सीमित क्षेत्र में ही है। इसके लिए सरकार लगातार किसानों संगठनों से बातचीत कर रही है, आगे भी चर्चा की जाएगी। भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकारें किसानों के कल्याण के लिए कार्य कर रही हैं। पार्टी व सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है।

यह बात कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों से चर्चा में कही। वे यहां कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कांग्रेस स्वयं कृषि कानून के समर्थन में थी। वर्ष 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने इस बिल पर कार्य करने का वादा जनता से किया था, लेकिन अब सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए विरोध कर रही है। उन्होंने कहा पहले पंजाब गेहूं के उत्पादन में आगे था, लेकिन अब मध्य प्रदेश पंजाब से अधिक गेहूं का उत्पादन कर रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...