कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बाद, भोपाल में धरना, प्रदर्शन और मेलों पर रोक

भोपाल ।  मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बाद सरकार फिर अलर्ट पर है। भोपाल समेत महाराष्ट्र से लगने वाले सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर से क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कर सरकार ने बुधवार तक जानकारी मांगी है। इसी मुद्दे पर मंगलवार दोपहर भोपाल जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्टर अविनाश लावनिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भोपाल में अगले आदेश तक धरना, प्रदर्शन और मेले के आयोजन की अनुमति देने पर रोक लगा दी गई। वहीं, पहले से जारी अनुमति में कोरोना प्रावधानाें का सख्ती से पालन कराने का निर्णय लिया गया है। इसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेेसिंग, हेड सेंनेटाइजर समेत अन्य प्रावधानों का पालन शामिल है।

बैठक में शामिल चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि दुकानदारों को मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए जाएं। उन्होंने कहा, नगर निगम रोको टोको अभियान को पुन: शुरू करे और मास्क न लगाने वालों से 100 रुपए का जुर्माना ले। हाट-बाजारों में भी कोरोना गाइड-लाइन का पालन सुनिश्चित करवाया जाए।

बैठक में विधायक कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा, पीसी शर्मा, विष्णु खत्री, विश्वास सारंग, डीआईजी इरशाद वली, नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...