ग्वालियर: राज्यसभा सांसद सिंधिया को फलों से तौला

ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा नेता मोहित जाट द्वारा छत्री बाजार में 1 क्विंटल फलों से तुला दान कर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर मोहित जाट ने कहा कि महाराज साहब को फलों के तुलादान के बादः फलों को आमजन मे वितरित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे युवा साथी और क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...