GOOD NEWS : शहर के चौराहों पर लगे इमरजेंसी बाक्स, आपात स्थिति में लाल बटन दबाने पर मिलेगी तुरंत मदद

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । शहर के तिराहे व चौराहों पर लगे इमरजेंसी बाक्स में लाल बटन दबाने पर स्मार्ट सिटी का कंट्रोल रूम आपको तत्काल मदद उपलब्ध कराएगा। यह बात स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने कही। वह इमरजेंसी कॉल बाक्स सिस्टम का परीक्षण करने स्टेशन बजारिया तिराहे पर पहुंची थीं।

उन्होंने स्टेशन बजरिया तिराहे पर इलेक्ट्रिक पोल पर लगे इमरजेंसी कॉल बाक्स के लाल बटन को दबाया तो कंट्रोल रूम में बैठे आपरेटर ने समस्या पूछी। इस पर जयति सिंह ने कहा अभी सब ठीक है, पर आप कितने अलर्ट हैं यह देखने के लिए बटन दबाया था। सीइओ ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी समय इमरजेंसी कॉल बाक्स में लगे पेनिक (लाल)बटन को दबा कर आपात स्थिति में सहायता ले सकता है। अभी यह सेवा शहर के 20 तिराहे-चौराहों पर उपलब्ध करा दी गई है। यह सेवा सुरक्षा की दृष्टी और अन्य आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान करेगी। इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम(आइटीएमएस) परियोजना के माध्यम से सभी चौराहों पर इसीबी(इमरजेंसी कॉल बाक्स) लगाई गई है। स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में अब शहरवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है। इमरजेंसी कॉल बाक्स में लगे लाल बटन को दबाने पर आप पुलिस, स्वास्थ्य, फायर, परिवहन संबंधी मदद मांग सकते हैं, जो आपको तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दीपावली ,महालक्ष्मी पूजन 1 नवम्बर स्वाति नक्षत्र, गद योग में शुभ रहेगा

  दीपावली महालक्ष्मी पूजन को लेकर पूरे देश में विद्वानों की अलग-अलग राय चल रही है इस बार अधिकतर त्यौहार तिथियों के फेर में बने रहे। आइए जाने...