रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 अप्रैल, 2021 को किया जा रहा है। इसके अंतर्गत म.प्र. भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह लोक अदालत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक संचालित की जायेगी।
लोक अदालत के आयोजन के पूर्व जिन पक्षकारों का बिल्डर/अनावेदक से राजीनामा हो जाता है, उन्हें 9 अप्रैल, 2021 को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक ई-मेल से प्राधिकरण को सूचित करना होगा। साथ ही 10 अप्रैल, 2021 को सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्राधिकरण के समक्ष प्रकरण के निपटारे के लिये पक्षकारों को निष्पादन अधिकारी तथा न्याय निर्णायक अधिकारी के समक्ष उपस्थित होना होगा। प्राधिकरण में बिल्डर/आवेदक, अनावेदक को उपस्थित होना आवश्यक नहीं है।
संस्कृत की श्रेष्ठ कृतियों के पुरस्कार के लिए पुस्तकें और आवेदन आमंत्रित
संस्कृति विभाग द्वारा संस्कृत की श्रेष्ठ कृतियों को पुरस्कृत करने की योजना के अन्तर्गत एक जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2020 के मध्य प्रकाशित संस्कृत की श्रेष्ठ पुस्तकों के लिये मप्र संस्कृति परिषद कालिदास संस्कृत अकादमी द्वारा अ.भा. कालिदास संस्कृत पुरस्कार एवं प्रादेशिक राजशेखर, भोज एवं व्यास पुरस्कारों के लिये लेखकों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, जिनकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 घोषित की गई है। देशभर के अधिक से अधिक लेखकों, प्रकाशकों तक जानकारी पहुँचे तथा पुरस्कार के लिए अधिक आवेदन प्राप्त हो इसके लिये अकादमी प्रयत्नशील है।
उल्लेखनीय है कि पुरस्कार में एक लाख रुपए का अ.भा. कालिदास पुरस्कार तथा रु. 51 हजार रुपये के तीन प्रादेशिक पुरस्कारों के लिये पुस्तकें आमंत्रित की जा रही हैं। पुस्तकों के लेखक अथवा प्रकाशक अपने आवेदन के साथ पुस्तक की तीन प्रतियां 31 मार्च तक अकादमी को प्रेषित कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये अकादमी की वेबसाइट www.kalidasacademy.com देखी जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें