रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अल्प प्रवास पर गुरूवार को ग्वालियर पधारेंगे। मुख्यमंत्री ग्वालियर आने के पश्चात भिण्ड जिले के रावतपुरा धाम रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 मार्च गुरूवार को दोपहर 12.20 बजे वायुयान द्वारा ग्वालियर विमानतल पधारेंगे। दोपहर 12.30 बजे ग्वालियर से भिण्ड जिले के रावतपुरा धाम के लिये रवाना होंगे। रावतपुरा धाम पर स्थानीय कार्यक्रमों के साथ-साथ भगवान शिव की विशाल प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान शाम 4.30 बजे रावतपुरा से प्रस्थान कर 4.55 बजे हैलीकॉप्टर से ग्वालियर पधारेंगे। शाम 5 बजे ग्वालियर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें