बुधवार आज रात 12 बजे से अचलेश्वर मंदिर मार्ग पर वाहनों की नो एंट्री

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । महाशिवरात्रि पर बुधवार की रात 12 बजे से 28 घंटे तक दोपहिया वाहन अचलेश्वर मंदिर की तरफ नहीं जा पाएंगे। वाहनों को सनातन धर्म मंदिर से पहले व दूसरी तरफ बीएसएनएल कार्यालय के पास से वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। महाशिवरात्रि पर अचलेश्वर मंदिर, कोटेश्वर, गुप्तेश्वर, भूतेश्वर व घासमंडी में स्थित मंगलेश्वर मंदिर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अचलेश्वर मंदिर पर तीन शिफ्टों में बल की तैनाती की जाएगी। महिला पुलिस बल के साथ निगरानी के लिए क्राइम ब्रांच की भी तैनाती की जाएगी।

गुरुवार की आधी रात तक वाहन का प्रवेश पर रोक रहेगीः डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया ने बताया कि जयेंद्रगंज को जाम से मुक्त रखने के लिए जयेंद्रगंज व बीएसएनएल चैराहे पर ट्रैफिक के जवान तैनात किए जाएंगे। महाशिवरात्रि पर बुधवार की रात 12 बजे से दर्शनार्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इसके अलावा रोड के दोनों साइड श्रद्धालु टेंट लगाकर अनवरत प्रसाद का वितरण करते हैं। इसलिए बुधवार की रात को 12 बजे से अचलेश्वर मंदिर पर वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंध कर दिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

31 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...